Priyanka Gandhi Wayanad : वायनाड: भाजपा ने एक वीडियो के जरिये कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने कांग्रेस को दलित विरोधी भी बताया है। पूरा मामला वायनाड में प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिले के दौरान का है। भाजपा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें प्रियंका गांधी नामांकन दाखिल कर रही है जबकि एआईसीसी के मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे दरवाजे के पास खड़े है।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा, “आज जिस तरह से मल्लिकार्जून खड़गे जी को प्रियंका वाडरा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया, ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद, दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे। अगर गांधी परिवार खड़गे जी को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में कितनी घृणा होगी, ये समझा जा सकता है।” अमित मालवीय के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर कांग्रेस की घेराबंदी शुरू हो गई।
Priyanka Gandhi Wayanad हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने भी हमला शुरू किया और भाजपा नेताओं को जवाब दिया। इस मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम अभी भी इस देश के कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। आप नहीं समझेंगे यह पुरानी सच्चाई है, क्योंकि आप, आपकी पार्टी और आपकी सरकार कानून और धार्मिकता के उसी ताने-बाने को तार-तार कर रही है।”
पवन खेड़ा ने आगे लिखा, “हम जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लागू किए गए निर्देश और अनुशासन का सम्मान करते हैं। उनके नियम के अनुसार उम्मीदवार सहित 5 से अधिक लोग मौजूद नहीं होने चाहिए कमरे में। दरवाजे पर खड़े होने का चुनाव करके कांग्रेस अध्यक्ष ने डीएम की मदद की। मैं जानता हूँ कि आपके लिए इसे समझना मुश्किल है, खासकर आपके गैर-जैविक प्रधानमंत्री और उनकी भजन-मंडली द्वारा आपके अंदर पैदा की गई अप्राकृतिक प्रवृत्तियों के कारण जो कानून से ऊपर हैं।”
Dear Mr Chandrasekhar,
we are still the law abiding citizens of this country.You’d not understand this rectitude of yore, since you, your party & your Government have been tearing that very fabric of law and righteousness.
We honour the direction and discipline enforced by… https://t.co/N2eHoohBh9
— pranav jha (@pranavINC) October 23, 2024
Priyanka Gandhi Wayanad इसी तरह का जवाब डॉ रागिनी नायक ने अमित मालवीय को भेजा। इसमें उन्होंने लिखा, “मल्लिकार्जुन खरगे जी तो नामांकन में हर कदम प्रियंका जी के साथ थे। दलित सम्मान की बात करने से पहले भाजपा ये बताये कि उनका एक भी मुख्यमंत्री दलित क्यों नहीं है? एक भी प्रदेश अध्यक्ष दलित क्यों नहीं है? आज तक आरएसएस का सरसंघचालक कोई दलित क्यों नहीं बना”
चल हट झूठे !@kharge जी तो नामांकन में हर कदम प्रियंका जी के साथ थे!
दलित सम्मान की बात करने से पहले
ये बता @BJP4India का एक भी मुख्यमंत्री दलित क्यों नहीं है
एक भी प्रदेश अध्यक्ष दलित क्यों नहीं है
आज तक @RSSorg का सरसंघचालक कोई दलित क्यों नहीं बनावरना, ज़हरीला मुँह बंद रख https://t.co/ocFJhEZSYT pic.twitter.com/91Ej7glggy
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) October 23, 2024