Priyanka Gandhi Tweet on Bangladesh Violenece : नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश भर में हिंसा का माहौल है। इस हिंसा का सबसे ज्यादा शिकार वहां रह रहे अल्पसंख्यक है। दुनियाभर के लोग और देशों की सरकारें बांग्लादेश के हालात को लेकर चिंतित हैं। बात भारत की करें तो यहां के सरकार की सबसे बड़ी चिंता वहां के हिन्दूओ को लेकर हैं। कुछ दिन पर पहले प्रधानमंत्री ने भी इस पर चिंता जाहिर की थी। अंतरिम सरकार के नए पीएम मुहम्मद यूनुस के शपथ ग्रहण के बाद पीएम ने अपील किया था कि वह बांग्लादेश के हिन्दूओ के खिलाफ जारी हिंसा के बीच उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
बहरहाल पिछले कुछ दिनों से भारत में इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हिंदूवादी संगठन ने बांग्लादेश में हो रहे हमलों को लेकर वहां के बहुसंख्यक समाज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। दूसरी तरफ सत्तादल भाजपा के नेताओं का कांग्रेस और विपक्षी दलों पर आरोप हैं कि वह बांग्लादेश के मुद्दे पर मौन हैं। इस तरह वे उन्हें हिन्दूओं के खिलाफ भी बता रहे हैं।
Priyanka Gandhi Tweet on Bangladesh Violenece : हालांकि आज कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इस प्रकरण पर एक्स पर ट्वीट किया और वहां के अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर अपनी चिंता जाहिर की। हालांकि यूजर्स ने इसके बावजूद उनके खिलाफ कमेंट्स किये और देर से किये गए पोस्ट के लिए उन्हें घेरने की कोशिश की। प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी।’
पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं।
हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू,…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2024
पंजाब के मोहाली में ट्रक से शराब की 220 पेटियां…
4 hours ago