लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजली बिल को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पूछा है कि ‘यूपी में बिजली मीटर स्मार्ट हैं क्या?
ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह गया ट्रैक्टर, अवैध खनन के दौरान अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर
उन्होने आगे लिखा कि जन्माष्टमी के दिन स्मार्ट मीटरों में गलत कमांड ने लाखों घरों को अंधेरे में रखा, अब खबरों के अनुसार इन स्मार्ट मीटरों की वजह से बहुतों के बिल चार गुना आए हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के आरोपों पर सीएम की दो टूक, चुनाव आयोजित …
इसके साथ ही उन्होने कहा कि यूपी सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों का शोषण बंद करे और जांच कराकर नुकसान की भरपाई करे।
ये भी पढ़ें: करीब 5 महीने बाद गढ़कलेवा में फिर से ले सकेंगे छत्त…
यूपी में बिजली मीटर स्मार्ट हैं क्या?
जन्माष्टमी के दिन स्मार्ट मीटरों में गलत कमांड ने लाखों घरों को अंधेरे में रखा
खबरों के अनुसार इन स्मार्ट मीटरों की वजह से बहुतों के बिल चार गुना आए हैं
यूपी सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर शोषण बंद करे और जांच कराकर नुकसान की भरपाई करे
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 16, 2020
V K Singh Swearing in Ceremony : 9 जनवरी को…
5 hours ago