प्रियंका ने उठाया 1971 की तस्वीर हटाने का मामला, सरकार बोली: मानेक शॉ संग्रहालय में स्थापित

प्रियंका ने उठाया 1971 की तस्वीर हटाने का मामला, सरकार बोली: मानेक शॉ संग्रहालय में स्थापित

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 03:32 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 03:32 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को लोकसभा में दावा किया कि सेना मुख्यालय से वह तस्वीर उतार ली गई है जो 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तान की सेना के भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण करने से संबंधित है।

इस पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह तस्वीर मानेक शॉ संग्रहालय में ससम्मान स्थापित की गई है तथा सेना के शौर्य को लेकर राजनीतिक टिप्पणियां नहीं होनी चाहिए।

केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया तथा 1971 की तस्वीर से जुड़े विषय का भी उल्लेख किया।

उन्होंने दावा किया कि सेना मुख्यालय से वह तस्वीर उतार ली गई है जिसमें पाकिस्तान की सेना को भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण करते हुए दिखाया गया है।

वह आगे भी कुछ कहना चाह रही थीं, लेकिन आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली। प्रियंका की बात पूरी नहीं हो पाने पर कांग्रेस के सदस्यों ने कुछ देर नारेबाजी की।

बाद में शेखावत ने कहा, ‘‘शून्यकाल के दौरान माननीय सदस्य द्वारा विजय दिवस को लेकर कुछ वक्तव्य दिया गया। उन्होंने एक विषय रखा कि जो पेटिंग रक्षा मंत्रालय में लगी थी, वह हटा दी गई है। मैं बताना चाहता हूं कि वह बहुत उचित स्थान पर, मानेक शॉ संग्रहालय में पूरे सम्मान के साथ स्थापित की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सेना के शौर्य से जुड़े विषय पर राजनीतिक टिप्पणियां करने से पहले विचार करना चाहिए।

भाषा हक वैभव

हक मनीषा

मनीषा