Wayanad Bypolls Election Results

Wayanad Bypolls Election Results : प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रहीं प्रियंका गांधी, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट, लिखी ये बात

वायनाड के चुनाव नतीजों में प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है!Priyanka Gandhi is moving towards a landslide victory

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 04:08 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 4:08 pm IST

वायनाड। Wayanad Bypolls Election Results : केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। वायनाड के चुनाव नतीजों में प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार उपचुनाव लड़ा। ये प्रियंका गांधी का पहला चुनाव है। वायनाड लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं। इनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (रिजर्व), सुल्तान बथेरी (रिजर्व), कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की निलांबुर, ईरानद और वंडूर सीटें शामिल हैं। यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी। उपचुनाव में प्रियंका गांधी तेजी से आगे बढ़ रही है।

read more : Next CM of Maharashtra : महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत.. एकनाथ शिंदे के हाथों में फिर होगी राज्य की कमान? ज्यादा सीटें आने के बावजूद भाजपा दिखा सकती है दरियादिली 

इस बीच प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, वायनाड के मेरे प्यारे भाईयों और बहनों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूँ। मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है। मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूँ! मुझे यह सम्मान देने के लिए और उससे भी ज़्यादा आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..

यूडीएफ में मेरे सहकर्मी, केरल भर के नेता, कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और मेरे कार्यालय के सहकर्मी जिन्होंने इस अभियान में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की, आपके समर्थन के लिए, दिन में 12 घंटे (बिना भोजन, बिना आराम) कार यात्रा को सहन करने के लिए और उन आदर्शों के लिए सच्चे सैनिकों की तरह लड़ने के लिए, जिन पर हम सभी विश्वास करते हैं, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

मेरी माँ, रॉबर्ट और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है, उसके लिए कोई भी आभार कभी भी पर्याप्त नहीं होगा। और मेरे भाई राहुल, तुम उन सबमें सबसे बहादुर हो… मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद!

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers