Priyanka Gandhi First Election Fight from Wayanad Constituency: केरल: देश के सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीट वायनाड एक बार फिर से देशभर की नजर होगी, क्योंकि यहां से कांग्रेस ने पार्टी की महासचिव और गांधी परिवार की बेटी प्रियंका वाड्रा गांधी को चुनाव में उतारने का फैसला किया है। इस संबंध में कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की हैं जिसमे उन्हें उम्मीदवार बनाने की बात कही गई है।
सामने आई चुनावी तारीख
मुख्य चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही देशभर के अलग-अलग राज्यों में रिक्त सीटों पर उप चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान का दिया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र में एक चरण जबकि झारखण्ड में दो चरणों में मतदान संपन्न होगा। जबकि सभी चुनाव के नतीजे एक ही दिन 23 नवम्बर को घोषित किये जायेंगे।
अध्यक्ष ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोसकभा चुनाव के ठीक बाद जून में घोषणा की थी कि राहुल गांधी गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रायबरेली को बरकरार रखेंगे और अपनी वायनाड सीट खाली करेंगे जहां से पार्टी प्रियंका गांधी को मैदान में उतारेगी। राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड से लोकसभा चुनाव जीता था। वे फिलहाल लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे है।
क्या कहा था प्रियंका ने
अपने संभावित उम्मीदवारी के बाद प्रियंका गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अपने भाई राहुल गांधी की मौजूदगी प्रियंका गांधी ने कहा था, “मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए बहुत खुश हूं और मैं उन्हें उनकी (राहुल गांधी की) अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी। मैं कड़ी मेहनत करूंगी और सबको खुश रखने की पूरी कोशिश करूंगी और एक अच्छा प्रतिनिधि बनूंगी। रायबरेली और अमेठी से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है और इसे तोड़ा नहीं जा सकता। मैं रायबरेली में अपने भाई की भी मदद करूंगी। हम दोनों मिलकर काम करेंगे।”
Congress President Shri @kharge has approved the proposal to nominate the following members as party candidates for the bye-elections to the Lok Sabha and Legislative Assembly from Kerala pic.twitter.com/QBFskzozEB
— Congress (@INCIndia) October 15, 2024
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
2 hours ago