Priyanka gandhi on nude woman parade case: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद से हाल ही में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसमें एक पति ने अपनी 21 साल की पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। उधर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी निंदा करते हुए सीएम से न्याय की मांग की है। इस मामले में डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि महिला के ससुराल वाले उसे अगवा कर अपने गांव ले गए और वारदात को अंजाम दी। ससुराल वाले पीड़िता से नाराज थे, क्योंकि वह किसी दूसरे पुरुष के साथ रह रही थी।
Priyanka gandhi on nude woman parade case: प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित न्याय दिलाना अति आवश्यक है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जल्द सजा दिलाई जानी चाहिए। राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की है। राज्य सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को सजा दिलाने की घोषणा की है। प्रियंका ने आगे कहा- आशा है कि इस नृशंस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलेगी और पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा।
Priyanka gandhi on nude woman parade case: वहीं भाजपा ने इस वारदात को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- राजस्थान में ‘शासन नाम की कोई चीज नहीं है। मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी आपसी झगड़े में व्यस्त हैं। प्रदेश में शासन व्यवस्था नदारद है। आए दिन महिलाओं के उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने रही है। सूबे में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी।
महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है।
राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है।
आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय… https://t.co/uZEzZV3lwS
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 2, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बागेश्वर में 300 फुट गहरी खाई में गिरे युवक को…
21 mins ago