प्रियंका ने एनसीडब्ल्यू से विधि विश्वविद्यालय के कुलपति के आरोपों का संज्ञान लेने की मांग की |

प्रियंका ने एनसीडब्ल्यू से विधि विश्वविद्यालय के कुलपति के आरोपों का संज्ञान लेने की मांग की

प्रियंका ने एनसीडब्ल्यू से विधि विश्वविद्यालय के कुलपति के आरोपों का संज्ञान लेने की मांग की

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 12:08 AM IST, Published Date : September 26, 2024/12:08 am IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरजीएनयूएल) के कुलपति द्वारा छात्रावास में छात्राओं की निजता का कथित रूप से उल्लंघन करने की घटना को ‘‘बेहद शर्मनाक’’ करार दिया और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया।

छात्राओं के अनुसार, पटियाला स्थित विश्वविद्यालय के कुलपति ने कथित तौर पर छात्राओं के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया था और वहां छात्राओं के पहनावे पर सवाल उठाए थे, जिससे उनकी निजता का हनन हुआ।

कुलपति के खिलाफ छात्रों के विरोध के बीच, पटियाला में आरजीएनयूएल के अधिकारियों ने सोमवार को अगले आदेश तक संस्थान को बंद करने के आदेश जारी किए।

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘यह बेहद शर्मनाक है कि राजीव गांधी विधि विश्वविद्यालय, पटियाला के कुलपति ने बिना बताए अचानक छात्राओं के कमरों में घुसकर उनकी जांच की और उनके पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘छात्राओं ने मीडिया को जो कुछ बताया है, वह बेहद आपत्तिजनक है। लड़कियां अपने भोजन, पोशाक और पाठ्यक्रम का चुनाव करने में सक्षम हैं…।’’

प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और कुलपति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

विश्वविद्यालय में बुधवार को चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। छात्र कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कुलपति ने आरोपों से इनकार किया है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)