निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार को दी धमकी, मांगे नहीं हुई पूरी तो जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

Private bus operators threaten government : केरल के निजी बस ऑपरेटरों के परिसंघ (कंफेडेरशन) ने मंगलवार को घोषणा की कि अगर उनकी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 08:56 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली : Private bus operators threaten government : केरल के निजी बस ऑपरेटरों के परिसंघ (कंफेडेरशन) ने मंगलवार को घोषणा की कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे 7 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस कंफेडेरशन में लगभग एक दर्जन विभिन्न संगठन शामिल हैं। उन्होंने केरल सरकार के सामने जो मांगें रखी हैं, वह यह है कि छात्रों के लिए न्यूनतम शुल्क बढ़ाकर पांच रुपये किया जाना चाहिए और छात्र वर्ग के लिए एक आयु सीमा होनी चाहि।

यह भी पढ़ें : कहीं आपने भी तो नहीं डाला है सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट,  होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम ने खुद दिए निर्देश 

ये है बस चालकों की मांग

Private bus operators threaten government :  निजी बसों को परमिट जारी करने की मौजूदा प्रथा जारी रहनी चाहिए, बसों पर सीमित स्टॉप के अलावा दूरी का कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। संयोग से अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी अगले महीने नए शैक्षणिक वर्ष के लिए शैक्षणिक संस्थानों के खुलने के समय दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केरल में लगभग 12,500 निजी बसें हैं, जो आम आदमी की दैनिक यात्रा की रीढ़ हैं क्योंकि राज्य द्वारा संचालित केरल राज्य सड़क परिवहन निगम के पास केवल लगभग 6500 बसें हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें