लखनऊ : schools Fees increase : उत्तर प्रदेश में स्कूल जाने वाले बच्चों के परिजनों के जेब पर एक बार फिर असर पड़ने वाला है। ऐसा इस लिए क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट और अनएडेड स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। 1 अप्रैल 2023 से सभी स्कूलों की फीस बढ़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार, हर क्लास के छात्र को अगले सत्र से 11.69 फीसदी ज्यादा फीस देनी होगी।
यह भी पढ़ें : विवादों से कोसो दूर रहते है बॉलीवुड के ये स्टार्स, कभी भी नहीं दिया आपत्तिजनक बयान…
schools Fees increase : दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाई गई थी और अभिभावकों ‘कोरोना काल’ में राहत दी गई थी। स्थिति सामान्य होने के बाद इस साल भी बढ़ी थी और अब अगले साल भी फीस बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : नदी में डूबकर पांच नाबालिगों की मौत, तीन की लाश बरामद, दो की तलाश जारी
schools Fees increase : प्राइवेट एंड अनएडेड स्कूल्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश ने फीस बढ़ाने के फैसले पर आखिरी मुहर लगाई है। इसके बाद 01 अप्रैल 2023 के बाद हर क्लास में 11.69% फीस बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम-2018 के अनुसार, यूपी के प्राइवेट स्कूलों में वार्षिक कम्पोजिट फीस में CPI में 5 प्रतिशत जोड़कर फीस बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल, वर्तमान सत्र 2022-2023 के लिए सीपीआई 6.69% है.अधिनियम के अनुसार फीस वृद्धि 6.69%+ 5% यानी कुल 11.69% तक ही की जा सकती है। यानी अगले सत्र में इतनी फीस स्कूल बढ़ाई जा सकती है।