लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 फीसदी इजाफा

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 फीसदी इजाफा

  •  
  • Publish Date - February 19, 2019 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को बैठक में कई प्रस्ताव पर मुहर लगाई। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षा में हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया गया। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।

3 प्रतिशत का यह इजाफा एक जनवरी 2019 से लागू होगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने भारतीय चिकित्सा परिषद) (संशोधन दूसरा अध्यादेश-2019) के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में तीन तलाक पर फिर से अध्यादेश लाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

यह भी पढ़ें : मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति का केस दर्ज, जानिए कहां-कहां है प्रॉपर्टी 

बता दें कि इससे पहले पंजाब में भी 8 फरवरी को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभगियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया गया। यह 1 फरवरी से लागू होगा। मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।