Principal Drinking Alcohol In Hostel: हॉस्टल बना नाइट बीयर बार का अड्डा, केयरटेकर संग शराब पीती नजर आई प्रिंसिपल मैडम, विरोध में उतरीं छात्राएं

Principal Drinking Alcohol In Hostel: हॉस्टल बना नाइट बीयर बार का अड्डा, केयरटेकर संग शराब पीती नजर आई प्रिंसिपल मैडम, विरोध में उतरीं छात्राएं

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 05:37 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 05:37 PM IST

तेलंगाना। Principal Drinking Alcohol In Hostel:  तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में एक डिग्री कॉलेज की महिला प्रिंसिपल पर हॉस्टल में बीयर पीने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बन गया है। कॉलेज की छात्राओं ने  इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सूर्यापेट के बालेमला में सोशल वेलफेयर गुरुकुला महिला डिग्री कॉलेज का है। यहां गुरुकुला छात्रावास में महिला प्रिंसिपल बीयर पीते हुए पकड़ी गईं।

Read  More: Bank Holidays In July: जुलाई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट 

मामले में हॉस्टल की छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल हॉस्टल के एक केयरटेकर के साथ हॉस्टल के अंदर बीयर पीने सहित असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं। जिस वजह से छात्राओं ने अपनी सुरक्षा को खतरे में बताया है।  इतना ही नहीं जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सूर्यापेट जिले के बालेमला में सोशल वेलफेयर गुरुकुला महिला डिग्री कॉलेज में तनाव का माहौल कायम हो गया है।

Read More: BJP MLA Uma Khatik Video : ‘अपने प्राणों की आहुति दे दूंगी’..! बीजेपी विधायक और BEO के बीच छिड़ गई जुबानी जंग, हड़काते हुए कहा- ‘काम तो होकर रहेगा’ 

Principal Drinking Alcohol In Hostel: छात्राओं ने आगे बताया कि, उन्होंने 6 जुलाई की रात प्रिंसिपल और केयरटेकर को नशा करते पकड़ा था और प्रिंसिपल के केबिन से बीयर की बोतलें भी मिली हैं। वहीं छात्राओं के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए तेलंगाना सामाजिक कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसायटी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया है। सोसायटी ने बताया कि सूर्यापेट जिला कलेक्टर के निर्देश पर गठित की जाने वाली तीन सदस्यीय समिति आरोपों की जांच करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp