‘एक और नरेन’ पीएम मोदी के जीवन पर बनेगी फिल्म, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ये एक्टर, 12 मार्च को शुरू होगी शूटिंग

'एक और नरेन' पीएम मोदी के जीवन पर बनेगी फिल्म, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ये एक्टर, 12 मार्च को शुरू होगी शूटिंग

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरित फिल्म ”एक और नरेन” का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा और इसमें गजेंद्र चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। चौहान ने मशहूर टीवी सीरियल ”महाभारत” में युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी। फिल्म निर्देशक मिलन भौमिक ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि फिल्म ”एक और नरेन” की कहानी में दो किस्से होंगे, एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य एवं जीवन को दर्शाया जाएगा जबकि दूसरे में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जाएगा।

Read More: ससुर-बहू का ये कैसा इश्क, 16 माह के मासूम की चढ़ा दी बलि, लंबे समय से दोनों के बीच था अवैध संबंध

भौमिक ने कहा कि फिल्म में दो हस्तियों के जीवन को पेश किया जाएगा। विवेकानंद ने अपना जीवन विश्व बंधुत्व के संदेश के प्रसार में समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि दूसरी शख्सियत नरेंद्र मोदी हैं जो भारत को एक नई ऊंचाई पर ले गए और वह राजनीति क्षेत्र के सबसे मशहूर नेताओं में शुमार हैं। भौमिक ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग 12 मार्च को शुरू होगी जोकि गुजरात और कोलकाता में की जाएगी। फिल्म अप्रैल में पूरी होगी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

Read More: पटवारी, पंचायत सचिव के लिए निकली 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, स्नातक पास भी कर सकेंगे आवेदन

वहीं, अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 20 वर्षों से निजी तौर पर जानते हैं। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते ऐसी शख्सियत का किरदार निभाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।

Read More: सर्जरी के बाद अमिताभ ने कविता पोस्ट की, ‘‘दृष्टि हीन हूं, दिशाहीन नहीं’’