भुवनेश्वर, चार जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से ओडिशा में पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) जोन के नए रायगढ़ रेलवे मंडल की आधारशिला रखेंगे और कई अन्य महत्वपूर्ण रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी नये जम्मू रेलवे मंडल और हैदराबाद में चरलापल्ली टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवसर पर जम्मू में प्रधानमंत्री के अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।
विज्ञप्ति में बताया गया कि 107 करोड़ रुपये की लागत वाली रायगढ़ रेलवे मंडल परियोजना में क्षेत्र के रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रमुख घटक शामिल होंगे। मंडल का मुख्यालय ओडिशा के रायगढ़ में स्थित होगा।
इसमें कहा गया है कि रेलवे परिचालन के प्रबंधन के लिए एक आधुनिक डीआरएम कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा और एक मंडल नियंत्रण कार्यालय की भी स्थापना की जाएगी।
रायगढ़ रेलवे मंडल का शिलान्यास समारोह रायगढ़ में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री जम्मू से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप