कल पीएम मोदी देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे होगा 68वीं कड़ी का प्रसारण

कल पीएम मोदी देशवासियों से करेंगे 'मन की बात', सुबह 11 बजे होगा 68वीं कड़ी का प्रसारण

  •  
  • Publish Date - August 29, 2020 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्‍ली: हर महीने के आखिरी रविवार को आयोजित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 68वीं कड़ी का प्रसारण कल यानि 30 अगस्त को किया जाएगा। इस दौरान पीमए मोदी देश की जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे किया जाएगा। मन की बात आकाशवाणी के सभी चैनलों सुन सकते हैं और दूरदर्शन पर देख सकते हैं।

Read More: शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा, चुनाव से पहले इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

‘मन की बात’ की 68वीं कड़ी को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आपको क्या लगता है कि इस बार ‘मन की बात’ में किन मुद्दों पर संवाद किया जाए, ‘मन की बात’ का प्रसारण 30 अगस्त होगा। आप अपना मैसेज 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं या फिर नमो ऐप या MyGoV ऐप पर लिख सकते हैं। मुझे आपके सुझाव और विचार का इंतजार रहेगा।’ आप अपने सुझाव टोल फ्री फोन नंबर 1800-11-7800 पर 26 अगस्त तक रिकॉर्ड करा सकते हैं। आप अपने सुझावों को 29 अगस्त को रात 11:45 बजे तक तक भेज सकते हैं।

Read More: बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता समेत 11 लोग हुए नजरबंद, राजमहल में नोटिस चस्पा, जानिए क्या है मामला