Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के दौरान घोसी पहुंचे PM मोदी, बोले- ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है... | PM Modi Speech in Ghosi

Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के दौरान घोसी पहुंचे PM मोदी, बोले- ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है…

PM Modi Speech in Ghosi: चुनाव प्रचार के दौरान घोसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले- ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है...

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 02:43 PM IST, Published Date : May 26, 2024/2:43 pm IST

PM Modi Speech in Ghosi: घोसी। लोकसभा चुनाव का छठा चरण अब खत्म हो चुका है और आखिरी चरण के लिए सभी दिग्गजों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए जोर लगा दिया है। इसी कड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के घोसी पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया… जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।

Read more: BSE Odisha 10th Result 2024 Declared: ओडिशा बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, 96.07% स्टूडेंट्स हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट… 

सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है। वो चाहते हैं कि सभी जाति आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए। उन्हें इससे ये फायदा होगा कि जब समाज के लोग एकजूट नहीं रहेंगे और आपस में लड़ेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान हट जाएगा। यहां जो पहली बार मतदाता हैं, उन्हें सपा का 2012 का घोषणा पत्र शायद याद नहीं होगा। 2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है, जैसे बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा। ये संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं।

Read more: Bemetara Factory Blast: ‘नि:संदेह जांच और सख्त कार्रवाई होगी..’, बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान 

PM Modi Speech in Ghosi: चुनाव के दौरान ये (इंडी गठबंधन) मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का इतना बड़ा पल आया, तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे, उसमें खोट ढूंढने लगे। ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हुए। ये लोग लगातार दबाव बना रहे हैं, जैसे शाहबानो का फैसला पलटा, वैसे ही राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पलटा जाए।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp