जयपुर, 15 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेताओं ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
शर्मा ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहला साल भी रविवार को ही पूरा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भाजपा के कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ नेता एवं राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। जमीनी स्तर पर कार्य करने का उनका लंबा अनुभव राज्य के चहुंमुखी विकास में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। ईश्वर से उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना।’’
शर्मा ने शुभकामनाओं के लिए मोदी का आभार जताते हुए पोस्ट कर कहा, ‘‘आपकी आत्मीय एवं स्नेहिल शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी! आपके दूरदर्शी नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन का ही सुपरिणाम है कि ‘नया राजस्थान’ आज देश में सेवा, सुरक्षा, सुशासन एवं समग्र विकास का अग्रणी मॉडल बन गया है।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘आपके सक्रिय नेतृत्व में ‘राइजिंग राजस्थान, विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने हेतु हमारी सरकार पूर्ण समर्पण एवं दृढ़ संकल्प के साथ कार्यरत है।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सहित अनेक केंद्रीय मंत्रियों, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शर्मा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
भाषा पृथ्वी
खारी
खारी