‘इंडिया आइडियाज समिट’ में आज प्रधानमंत्री मोदी देंगे भाषण, दुनियाभर की रहेगी नजर

'इंडिया आइडियाज समिट' में आज प्रधानमंत्री मोदी देंगे भाषण, दुनियाभर की रहेगी नजर

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 04:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में को संबोधित करेंगे। इस साल की ‘इंडिया आइडियाज समिट’ की थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है।

पढ़ें- कोरोना के बहाने भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा चीन- अमेरिका

रात 8.50 बजे पीएम मोदी का संबोधन होगा। इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यवसाय परिषद द्वारा की जा रही है। इस साल परिषद के गठन की 45वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। 

पढ़ें- अंबाला में तैनात होंगे 5 राफेल, 29 जुलाई को IAF में हो सकते हैं शाम…

शिखर सम्मेलन के अन्य प्रमुख वक्ताओं में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर और सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष मार्क वार्नर, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली, इत्‍यादि शामिल हैं।

पढ़ें- कोरोना से 88 साल की मां की मौत के बाद अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेट…

इस शिखर सम्मेलन के दौरान ‘भारत-अमेरिका सहयोग’ और ‘महामारी काल के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच पारस्‍परिक संबंधों का भविष्य’ सहित विभिन्‍न विषयों पर गहन चर्चाएं होंगी।

पढ़ें- एक और एनकाउंटर, पुलिस ने शेखर लोधी के पैर में मारी .

इस वर्चुअल समिट में भारतीय और अमेरिकी सरकार के नीति-निर्माताओं, राज्य स्तरीय अधिकारियों और कारोबार जगत और समाज के प्रमुख विचारकों की उच्चस्तरीय उपस्थिति होगी।