PM Modi banaras tour 2021 : प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात, 27वीं दौरे पर आ रहे बनारस.. ऐसे रहेगा पीएम का तय कार्यक्रम

PM Modi banaras tour 2021 : प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात, 27वीं दौरे पर आ रहे बनारस.. ऐसे रहेगा पीएम का तय कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 01:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

PM Modi banaras tour 2021 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। कोरोना संकट के चलते लंबे अरसे बाद वाराणसी जा रहे पीएम मोदी जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत 744 करोड़ 82 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

पढ़ें- SDO श्रद्धा पांढ़रे का ट्रांसफर, अवैध खनन के खिलाफ 3 महीनों की कार्रवाई में 60 ट्रैक्टर-टॉली की थीं जब्त, कई हमले भी हुए

साथ ही पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड प्रौद्योगिकी संस्थान समेत 206 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।इसमें सड़क, पेयजल व सीवेज, ग्राम विकास की कई योजनाएं हैं।

पढ़ें- राज्यपाल अनुसुइया उइके से वर्ल्ड रिकार्डधारी अर्पित…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग साढ़े दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड आने के बाद सीधे IIT टेक्नो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 1582 करोड़ 93 लाख की परियोजनाओं का रिमोट कंट्रोल के जरिए लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पढ़ें- भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान, छत्तीसगढ…

प्रधानमंत्री बीएचयू में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बजट से तैयार मदर चाइल्ड हेल्थ विंग का लोकार्पण करेंगे।साथ ही कोविड की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर बीएचयू समेत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से बात करेंगे।