प्रधानमंत्री मोदी आज पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित 3 परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी आज पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित 3 परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 02:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को बड़ी सौगात देने जा रहा हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित तीन प्रमुख परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि तीन प्रमुख परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना के तहत दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं।

पढ़ें- एनसीबी ने मुंबई और गोवा में की छापेमारी, ड्रग मामले में 6 को पकड़ा

इंडियन ऑयल द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर लंबा दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का हिस्सा है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में आधारशिला रखी थी। यह खंड मौजूदा 679 किलोमीटर लंबी पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत बिहार के बांका में नए एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र तक विस्तार है।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश…

बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र से राज्य में एलपीजी की बढ़ती मांग को पूरा कर बिहार की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। यह बॉटलिंग संयंत्र बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के साथ-साथ झारखंड के गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ जिलों की जरूरतों को पूरा करेगा। इस पर करीब 131.75 करोड़ रुपये का खर्च आया।

पढ़ें- मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक …

पाइपलाइन पश्चिम बंगाल (60 किमी), झारखंड (98 किमी) और बिहार (35 किमी) से गुजरती है। दुर्गापुर-बांका खंड में पाइप लाइन बिछाने में कई प्राकृतिक और मानव निर्मित बाधाओं को पार करने की जरूरत थी। इसमें कहा गया है कि कुल 154 ‘क्रॉसिंग’ को पाटा गया। इनमें 13 नदियां, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और तीन रेलवे क्रॉसिंग शामिल हैं।