नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किए गए राष्ट्र के नाम संबोधन को ‘प्रेरणादायक’ बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति जी का एक प्रेरणादायक संबोधन, जिसमें उन्होंने कई विषयों पर प्रकाश डाला और हमारे संविधान की महानता तथा राष्ट्रीय प्रगति की दिशा में काम करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया।’
अपने भाषण में मुर्मू ने एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा का समर्थन किया।
राष्ट्रपति ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार द्वारा औपनिवेशिक मानसिकता के बची हुए निशानियों को दूर करने के लिए चलाये जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया।
भाषा
शुभम माधव
माधव