प्रधानमंत्री मोदी ने राजनाथ, डोभाल व तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री मोदी ने राजनाथ, डोभाल व तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री मोदी ने राजनाथ, डोभाल व तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की
Modified Date: April 29, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: April 29, 2025 6:22 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी शामिल हुए। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर विचार किए जाने के बीच हुई। पहलगाम हमले में कम से कम 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को सख्त संदेश देते हुए कड़ी सजा देने की बात कही थी।

 ⁠

प्रधानमंत्री ने गत बृहस्पतिवार को बिहार में एक जनसभा में कहा कि भारत पहलगाम हमले में शामिल एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा।’’

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में