प्रधानमंत्री मोदी ने 30 जून को बुलाई बैठक, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 27 संभावित नामों के साथ कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने 30 जून को बुलाई बैठक, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 27 संभावित नामों के साथ कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी मंत्रियों के शामिल होने के निर्देश हैं। बैठक बुधवार शाम 5 बजे होगी। हाल के दिनों में मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की भी लगातार चर्चा है।

पढ़ें- 11 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, 10 साल में ह…

मीडिया रिपोर्ट्स में संभावित मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही नए चेहरों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। 27 संभावित नेताओं के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा है।

पढ़ें- कोविड-19 का टीका लगाने के एवज में रिश्वत मांगी, संव…

ये भी माना जा रहा है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रधानमंत्री ने खुद मंत्रियों को समूह में बुला कर उनके मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की।

पढ़ें- 11 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, 10 साल में ह…

इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक ये बैठकें पांच घंटे से अधिक चलीं और कई मंत्रियों ने अपने मंत्रालय की प्रजेंटेशन भी दी।

पढ़ें- अब कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके लोग नहीं कर सकेंगे व…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री और सभी राज्य मंत्री मौजूद रहेंगे।