राम मंदिर भूमि पूजन के लिए धोती-कुर्ता पहनकर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जब रामलला के समक्ष पहुंचे तो रोक नहीं पाए खुद को

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए धोती-कुर्ता पहनकर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जब रामलला के समक्ष पहुंचे तो रोक नहीं पाए खुद को

  •  
  • Publish Date - August 5, 2020 / 06:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। यहां उनकी आगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की, बता दें कि वह आज सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर एयर इंडिया के विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। यहां से हेलिकॉप्टर की मदद से पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे।

ये भी पढ़ें- राममय हुई राम की नगरी अयोध्या, सरयू घाट के साथ रोशनी से सराबोर हुआ शहर.. देखिए मनमोहक तस्वीरें

आज के कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी खास पीले रंग का धोती कुर्ता पहना। पीएम मोदी के गले में भगवा रंग का अंगोछा है। इसकी तस्वीर PMO द्वारा शेयर की गई।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की धरती से श्रीराम का गहरा नाता, वनवास के 14 में से 12 वर्ष यहीं बिताए, जीवंत तीर्थ

पीएम मोदी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की, इसके पश्चात पीएम रामलला के दर्शन करने रामलला के जन्मस्थान पहुंचे। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने रामलला का साष्टांग प्रणाम किया। इसके बाद पीएम मोदी ने पारिजात का पौधा रोपित किया । तय समय पर पीएम मोदी रामलला मंदिर के शिलान्यास स्थान पर पहुंच गए। बता दें कि शिलान्यास का 32 सेकंड का  समय  तय है।