प्रधानमंत्री मोदी ने बैट कांड पर जताई नाराजगी, कहा- घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं, बेटा किसी का भी हो पार्टी से निकाल देना चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी ने बैट कांड पर जताई नाराजगी, कहा- घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं, बेटा किसी का भी हो पार्टी से निकाल देना चाहिए

  •  
  • Publish Date - July 2, 2019 / 05:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम कर्मियों की बैट से पिटाई के मामले पर नाराजगी जताई है।

पढ़ें- चिटफंड मामले में कम नहीं हो रही पूर्व सीएम के बेटे …

पीएम मोदी ने सख्त लहजों में कहा है कि ऐसी घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं है। बेटा किसी का भी हो पार्टी से निकाल देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने ये बात दिल्ली में आयोजित संसदीय दल की बैठक के दौरान कही है।

पढ़ें- रात 2 बजे से एयरपोर्ट पर खड़ी है मुंबई जाने वाली फ्…

गौरतलब है भाजपा के वरिष्ठ नेत कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मकान तोड़ने पहुंचे निगमकर्मियों की बैट से पिटाई कर दी थी। भाजपा विधायक द्वारा निगकर्मियों से मारपीट की घटना ने जमकर तूल पकड़ा था। आकाश विजयवर्गीय का जमकर विरोध किया गया था। इस घटना के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री ने संसदीय दल की बैठक में अपनी नाराजगी जताई है। बता दें खुद कैलाश विजयवर्गीय ने आकाश को कच्चा खिलाड़ी बताया था। 

बुरे फंसे पूर्व सीएम के बेटे, अब एक और एफआईआर दर्ज