आम जनता को बड़ी राहत, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपए की कमी

आम जनता को बड़ी राहत, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपए की कमी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2019 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जहां एक ओर उनके मंत्री गण एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर रविवार रात आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई है। खबर है कि दिल्ली में गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी की कीमत 1 जुलाई से प्रति सिलेंडर 100.50 रुपए घट जाएगी। इसके साथ ही अब घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 100.50 रुपए कम भुगतान करना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिए भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपए कम देने होंगे। सब्सिडी युक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपए के बजाय 637 रुपए का भुगतान करना होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रविवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।