नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जहां एक ओर उनके मंत्री गण एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर रविवार रात आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई है। खबर है कि दिल्ली में गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी की कीमत 1 जुलाई से प्रति सिलेंडर 100.50 रुपए घट जाएगी। इसके साथ ही अब घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 100.50 रुपए कम भुगतान करना होगा।
Indian Oil Corporation: As domestic LPG prices are subsidized by the Government, the effective price after subsidy to consumer will be Rs 494.35 per cylinder for the month of July 2019. https://t.co/2YQs6da0Jw
— ANI (@ANI) June 30, 2019
मिली जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिए भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपए कम देने होंगे। सब्सिडी युक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपए के बजाय 637 रुपए का भुगतान करना होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रविवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।