नोएडा : Pretended to cure the disease हृदय की बीमारी से ग्रस्त एक व्यक्ति को तंत्र-मंत्र के जरिए ठीक करने का दावा कर चार लोगों ने उसे बंधक बना लिया तथा उससे डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिये। पुलिस ने इस घटना में शामिल इन चारों को गिरफ्तार कर बंधक व्यक्ति को मुक्त कर लिया है।
Pretended to cure the disease पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि विदेश में रह रही किरण शर्मा ने नोएडा पुलिस से शिकायत की कि एनआरआई सिटी में रहने वाले उनके पति संजय शर्मा को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है। उन्होंने बताया कि संजय शर्मा को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया और इस घटना को अंजाम देने वाले हिमांशु, मोना, फैजान तथा विशाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फैजान तांत्रिक है। उनके अनुसार हिमांशु, मोना और विशाल ने संजय शर्मा को अपने विश्वास में लेकर उनसे कहा कि हृदय की उनकी बीमारी को तांत्रिक अपनी तंत्र-मंत्र विद्या से ठीक कर देगा।
पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने तंत्र-मंत्र विद्या से संजय शर्मा को ठीक करने के लिए अपने यहां बुलाया तथा उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपियों ने उनके खाते से करीब डेढ़ करोड़ रुपए अपने खाते में अंतरित करवा लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस उस खाते पर भी रोक लगा रही है, जिस खाते में रकम अंतरित रवाई गई है।