नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार की संदिग्ध मौत पर शनिवार को चिंता जताई और राज्य सरकार से इस सिलसिले में रिपोर्ट तलब की।
पीसीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीसीआई अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने बस्तर में मुकेश चंद्राकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जुड़े मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से घटना के तथ्यों पर रिपोर्ट मांगी है।
वहीं, प्रेस एसोसिएशन और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी राज्य सरकार से टेलीविजन पत्रकार की मौत से जुड़े मामले की गहन जांच कराने की मांग की है।
सड़क निर्माण में कथित अनियमितताओं का खुलासा करने वाले स्वतंत्र पत्रकार चंद्राकर शुक्रवार को बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार की संपत्ति पर सेप्टिक टैंक में मृत पाए गए थे।
चंद्राकर (33) की कथित हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश