नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण में महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर मृतकों के परिवारों के प्रति शोक नहीं जताया गया और किसानों की कर्ज माफी पर भी इसमें कुछ नहीं कहा गया।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए दस्तीदार ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर ‘‘केवल 61 शब्दों में’’ दुख जता दिया और मृतकों के परिवारों के प्रति कोई शोक संवेदना तक प्रकट नहीं की।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी और वहां आपदा प्रबंधन की कमी के कारण ऐसा हादसा हुआ।
तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में किसानों की कर्ज माफी और महंगाई कम करने पर भी कुछ नहीं कहा गया।
उन्होंने कहा कि अभिभाषण में कुछ दवाओं को कर मुक्त किये जाने का उल्लेख स्वागत योग्य है लेकिन कई अन्य दवाएं और उपकरण हैं जिन्हें कर मुक्त किया जाना चाहिए।
भाषा वैभव माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)