15th VTB Russia Calling Investment Forum: ब्रिक्स देशों को ट्रंप की धमकी के बाद पुतिन ने खेला नया दांव, पीएम मोदी और भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

15th VTB Russia Calling Investment Forum: ब्रिक्स देशों को ट्रंप की धमकी के बाद पुतिन ने खेला नया दांव, पीएम मोदी और भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 03:30 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 04:10 PM IST

15th VTB Russia Calling Investment Forum: नई दिल्ली। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “इंडिया फर्स्ट” नीति और “मेक इन इंडिया” पहल की प्रशंसा की। राष्ट्रपति पुतिन ने विकास के लिए स्थिर माहौल को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इन नीतियों ने भारत के विकास में किस तरह योगदान दिया है।

Read More: Maharashtra Politics Latest News: शपथ ग्रहण से पहले एकनाथ शिंदे ने कर दिया खेला? शिवसेना नेता बोले- नहीं लेंगे शपथ….

राष्ट्रपति पुतिन ने जोर देकर कहा कि, विनिर्माण को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई “मेक इन इंडिया” पहल ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रपति पुतिन की टिप्पणियों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक प्रगति को चिन्हित किया। पुतिन ने भारत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) के लिए “स्थिर स्थिति” बनाने को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आर्थिक पहलों पर प्रकाश डाला, जिसमें “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया गया।

Read More: Gold Silver Price Today: साल के अंतिम महीने में भी कम होने का नाम नहीं ले रहे सोने-चांदी के दाम, आज फिर आई तेजी, देखें ताजा रेट 

राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के आयात घटाने के कार्यक्रम और भारत की “मेक इन इंडिया” पहल के बीच समानताएं बताते हुए भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के प्रति रूस की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश लाभदायक है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत के नेतृत्व ने अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी के पास ‘मेक इन इंडिया’ नामक एक ऐसा ही कार्यक्रम है। हम भी भारत में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ‘इंडिया फर्स्ट’ की नीति से प्रेरित होकर स्थिर स्थितियां बना रही है। हमारा मानना ​​है कि भारत में निवेश करना लाभदायक है।” उन्होंने यह भी कहा कि रूसी कंपनी रोसनेफ्ट ने हाल ही में भारत में 20 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

Read More: Delhi Triple Murder Case Update: 20 साल का बेटा ही निकला मां-बाप और बहन का हत्यारा, इस वजह से पूरे परिवार को किया खत्म, पुलिस की गुमराह करने रची ये झूठी कहानी 

राष्ट्रपति पुतिन ने ब्रिक्स के उदय के संदर्भ में रूस के आयात घटाने के कार्यक्रम के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिसमें एसएमई के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया तथा ब्रिक्स व अन्य देशों में एसएमई के लिए सुचारू व्यापारिक लेनदेन की सुविधा के लिए त्वरित विवाद समाधान प्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने बाजार से बाहर हो चुके पश्चिमी ब्रांडों के स्थान पर नए रूसी ब्रांडों के उदय की ओर इशारा किया तथा उपभोक्ता वस्तुओं, आईटी, उच्च तकनीक और कृषि जैसे क्षेत्रों में स्थानीय रूसी निर्माताओं की सफलता के बारे में बताया। राष्ट्रपति ने कहा, “हमारे लिए, यह हमारे आयात घटाने के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

Read More: Pushpa 2 Online Leaked: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ऑनलाइन लीक, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही इन वेबसाइट पर आई फिल्म 

पुतिन ने कहा कि, नए रूसी ब्रांडों के उभरने से उन पश्चिमी कंपनियों की जगह लेने में मदद मिल रही है, जो स्वेच्छा से हमारे बाजार को छोड़ चुकी हैं। हमारे स्थानीय निर्माताओं ने न केवल उपभोक्ता वस्तुओं में बल्कि आईटी और उच्च तकनीक वाले उद्योगों में भी महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।” राष्ट्रपति पुतिन ने एसएमई के विकास को समर्थन देने के लिए ब्रिक्स देशों के बीच और अधिक सहयोग का भी आग्रह किया। उन्होंने सदस्य देशों को अगले साल ब्राजील में होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान सहयोग कायम करने की दिशा में प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Read More: Reservation in Jobs for Players: प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरी में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण, मंत्री टंकराम वर्मा बोले- सूची हो रही तैयार 

रूस द्वारा ब्रिक्स के साथ मिलकर विकसित किए जा रहे निवेश मंच के बारे में चर्चा करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इसमें सभी भागीदार देशों को लाभ पहुंचाने की क्षमता है और उम्मीद है कि यह हमारी अर्थव्यवस्थाओं को समर्थन देने और वैश्विक दक्षिण और पूर्व के देशों को वित्तीय संसाधन प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन जाएगा। पुतिन ने कहा, “मैं अपने ब्रिक्स के भागीदार देशों से सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने का आग्रह करता हूं, और हम निश्चित रूप से इसे अपने ब्राजीलियाई नेताओं के ध्यान में लाएंगे, जो अगले वर्ष ब्रिक्स का नेतृत्व करेंगे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp