नईदिल्ली। President Kovind Address to Nation: 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज देश वासियों को संबोधित करते हुए देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी, राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि इसी वर्ष से हम सब अपनी आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है। भारत ने ओलंपिक खेलों में अपनी भागीदारी की 121 वर्षों में सबसे अधिक पदक जीतने का इतिहास रचा है।
read more : अलास्का में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई
President Kovind Address to Nation:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमारे देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 50 करोड़ से अधिक देशवासियों को वैक्सीन लग चुकी है। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
महामारी की तीव्रता में कमी आई है लेकिन वायरस का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। पिछले वर्ष हमारे लोगों के असाधारण प्रयासों के बल पर हम संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने में सफल रहे थे। हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में वैक्सीन तैयार करने का कठिन काम संपन्न कर लिया था।
read more : ‘एक मैच तो हो चुका है, आगे क्या होगा…’ ढाई-ढाई साल कार्यकाल को लेकर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस नए भवन के उद्घाटन को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक प्रस्थान बिन्दु माना जाएगा। हमारा लोकतंत्र संसदीय प्रणाली पर आधारित है, अतः संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। ये सभी देशवासियों के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि हमारे लोकतंत्र का ये मंदिर निकट भविष्य में ही एक नए भवन में स्थापित होने जा रहा है। ये भवन हमारी रीति और नीति को अभिव्यक्त करेगा।
read more : अमारा राजा बैटरीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत बढ़कर 124 करोड़ रुपये पर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा मैं यह मंगलकामना करता हूं कि हमारे सभी देशवासी कोविड महामारी के प्रकोप से मुक्त हों तथा सुख और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ें।
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात, आदिवासियों के कल्याण पर की चर्चा
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
5 hours ago