मोदी सरकार के कृषि बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर, विपक्ष की अपील हुई बेअसर

मोदी सरकार के कृषि बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर, विपक्ष की अपील हुई बेअसर

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा लाए नए तीनों कृषि बिल पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है। अब ये तीनों बिल कानून में तब्दिल हो गए हैं। हालांकि इस कानून को लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। किसान सड़कों पर उतकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघ ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कृषि संशोधन बिल को वापस करने किया निवेदन

वहीं दूसरी ओर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने भी इस कानून के विरोध प्रदर्शन के लिए बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रणनीति तैयार की थी। लेकिन तीनों कानूनों पर मुहर लगने के बाद देखना होगा कांग्रेस आगे क्या फैसला लेती है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस कानून को मोदी सरकार की गलती बातते हुए कई बार पीएम मोदी पर हमला कर चुके हैं।

Read More: हार्दिक गेंदबाजी का इच्छुक, लेकिन हमें उसके शरीर को देखना होगा: जहीर

गौरतलब है कि इन विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद शिरोमणि अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अपना नाता तोड़ लिया है।

Read More: बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा बयान, कहा- देह व्यापार कोई अपराध नहीं, लड़कियों को पेशा चुनने की आजादी