राष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
राष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इन त्योहारों के माध्यम से विभिन्न समुदायों के बीच प्रेम, सौहार्द मजबूत होने की कामना की।
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने लोहड़ी (13 जनवरी), मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल (14 जनवरी) से पूर्व देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, ‘‘ये त्योहार भारत की विविधता में एकता के प्रतीक हैं और ये हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। ये त्योहार देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न तरीके से मनाये जाते हैं लेकिन इनका मकसद सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाना है। हम इन पर्वों को मनाकर प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता भी प्रकट करते हैं।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मैं इन त्योहारों के माध्यम से भारत में सभी समुदायों के बीच प्रेम, सौहार्द और स्नेह के बंधन को मजबूत होने की कामना करती हूं।’’
भाषा दीपक
दीपक वैभव
वैभव

Facebook



