राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
जयपुर, 28 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन जनवरी को जयपुर के राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी।
राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस पार्क में मूर्तियों, चित्रों आदि के माध्यम से संविधान के निर्माण से लेकर कार्यान्वयन तक की यात्रा को दिखाया गया है।
राजभवन में कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति शाम को सिरोही के आबू रोड पहुंचेंगी जहां वह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ”आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वर्णिम भारत का उदय” विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।
प्रजापति ब्रह्मकुमारी के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि सम्मेलन के बाद राष्ट्रपति माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के ज्ञान सरोवर जाएंगी और रात्रि विश्राम करेंगी। वे चार जनवरी को प्रात:कालीन ध्यान भी करेंगी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बाद में, राष्ट्रपति पाली जिले में राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी का उद्घाटन करने वाली हैं।
भाषा पृथ्वी अर्पणा
अर्पणा

Facebook



