(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि दुनिया भर में ‘‘विश्वास और क्षमा की ताकत’’ मजबूत होगी तथा लोग एक-दूसरे के करीब आएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘इस पवित्र दिन को मनाते हुए, आइए हम ईसा मसीह के प्रेम और सद्भाव के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करें। भाईचारे और सभी के कल्याण की उनकी शिक्षाएं एक बेहतर दुनिया का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी। यह त्योहार हमें एकता और शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘शांति के इस मौसम में मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर में विश्वास और क्षमा की ताकतें मजबूत होंगी, जिससे लोग एक-दूसरे के करीब आएंगे।’’
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने सभी भारतीयों, विशेषकर ईसाई समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप