राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी से अहिंसा को अपने आचरण में ढालने का आह्वान किया।
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ महावीर जयंती पर सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को मैं हार्दिक बधाई देती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह की शिक्षा देकर मानवता को राह दिखाई। सभी देशवासी, अहिंसा को आचरण में ढालें, प्राणियों के प्रति करुणा का संकल्प लें तथा प्रकृति का संरक्षण करें।’’
महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।
भाषा दीपक दीपक नरेश
नरेश
नरेश

Facebook



