नई दिल्ली। BJP CEC Meeting Today : दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। बीजेपी, आप और कांग्रेस ने पूरे जोरशोर के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी आज बैठक करने जा रही है। जिसमें चुनाव संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि बीजेपी की बैठक में बची सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए मंथन किया जाएगा। वहीं, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े ऐलान करने की तैयारी में है।
BJP CEC Meeting Today : बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सीईसी सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। इससे पहले, भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बहुकोणीय स्थिति तैयार करते हुए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इस बैठक में बीजेपी बाकी 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने की रणनीति में जुट गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन वादों और योजनाओं से कौन सा दल दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करता है।