BJP CEC Meeting Today

BJP CEC Meeting Today : दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारियां तेज.. आज होगी BJP केंद्रीय चुनाव कैबिनेट की बैठक, बचे उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर

BJP CEC Meeting Today : दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारियां तेज.. आज होगी बीजेपी केंद्रीय चुनाव कैबिनेट की बैठक, बचे उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर |

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 09:36 AM IST
,
Published Date: January 10, 2025 9:36 am IST

नई दिल्ली। BJP CEC Meeting Today : दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। बीजेपी, आप और कांग्रेस ने पूरे जोरशोर के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी आज बैठक करने जा रही है। जिसमें चुनाव संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि बीजेपी की बैठक में बची सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए मंथन किया जाएगा। वहीं, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े ऐलान करने की तैयारी में है।

read more : Sapna Chaudhary Dance Video Full HD : सपना चौधरी ने मचाया तहलका.. ये वाला वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखते ही आपके भी छूट जाएंगे पसीने 

BJP CEC Meeting Today : बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सीईसी सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। इससे पहले, भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बहुकोणीय स्थिति तैयार करते हुए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इस बैठक में बीजेपी बाकी 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे।

कब होंगे चुनाव?

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने की रणनीति में जुट गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन वादों और योजनाओं से कौन सा दल दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

बीजेपी की आज (10 जनवरी) होने वाली बैठक में कौन लोग शामिल होंगे?

बीजेपी की आज (10 जनवरी) बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सीईसी सदस्य शामिल होने की उम्मीद है।

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कितने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है?

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस बैठक में बाकी 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव कब होंगे?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे, और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बीजेपी CEC बैठक का उद्देश्य क्या है?

बीजेपी की CEC बैठक का उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करना और चुनाव से जुड़ी अन्य रणनीतियों पर चर्चा करना है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला किसके बीच है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच है।
 
Flowers