Crime News:  झूठे प्यार के जाल में फंसाकर मिटाता रहा हवस, गर्भवती होने पर शादी के लिए कहा तो मुकरा युवक,  आहत युवती ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

झूठे प्यार के जाल में फंसाकर मिटाता रहा हवस : Pregnant Girl Committed Suicide after Deny to Marriage of Her boyfriend

  •  
  • Publish Date - April 14, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 12:35 AM IST

बांदा: Crime News उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मर्का थाना क्षेत्र के एक गांव में एक गर्भवती युवती ने कथित तौर पर उसके प्रेमी द्वारा शादी करने से इनकार करने पर शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More : Contract Employees Regularization: प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, हाईकोर्ट ने दिया आदेश, मिलेगा इतने दिनों का एरियर 

Crime News मर्का थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 19 साल की युवती ने थाना क्षेत्र में एक गांव के खेत में पेड़ से अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पिछले पांच साल से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि युवती ढाई माह की गर्भवती थी।

Read More : Today Live News Updates 14th April 2024 : भूपेश बघेल को फिर से घर पर भेजने का काम करिए..! राजनांदगांव में गरजे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

थाना प्रभारी ने मृतक के पिता के हवाले से बताया कि लड़की के गर्भवती होने का पता चलने पर उसने लड़के के परिजनों को शादी के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और इसी से आहत होकर लड़की ने प्रेमी के खेत में लगे पेड़ में अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। प्रजापति ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।