चंडीगढ़ः पंजाब के गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता शनिवार को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। गिद्दड़बाहा में मार्केट कमेटी के अध्यक्ष रहे प्रीतपाल शर्मा आप द्वारा गिद्दड़बाहा में उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को अपना उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज थे। शर्मा ने इस क्षेत्र से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शर्मा के शामिल होने के दौरान बिट्टू के साथ पार्टी की पंजाब इकाई के महासचिव अनिल सरीन और प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी भी मौजूद थे। चार विधानसभा सीट- गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था।