चेन्नई, 12 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में मौसम विभाग द्वारा अगले सप्ताह भारी बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। तमिलनाडु सरकार के मंत्री के के एस एस आर रामचंद्रन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री रामचंद्रन ने बताया कि यदि किसी विशेष क्षेत्र में 10 सेमी या 20 सेमी वर्षा होती है, तो वहां राहत प्रयासों को शुरू करना हमारे लिए एक चुनौती होता है।’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देश पर सरकार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक निवारक उपाय कर रही है क्योंकि मौसम विभाग ने 15, 16, 17 और 18 अक्टूबर को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। विशेष रूप से चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार जानकारी साझा कर रहे है।’
उन्होंने बताया, ‘पिछली बार जब भारी बारिश हुई थी, तो निचले इलाकों में लोगों को दूध, पानी और भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने में कठिनाई हुई थी। अब हम सभी कदम पहले से ही उठा रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उन स्थानों पर पहले से ही भंडारण कर लें जहां भारी बारिश का अनुमान है।’
लगभग 65,000 स्वयंसेवकों को पहले ही पंजीकृत किया जा चुका है और आवश्यकता के आधार पर उन्हें तैनात किया जाएगा।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘यदि विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश होती है, तो हम स्थिति को संभाल सकते हैं और पर्याप्त उपाय कर सकते हैं। हालांकि, यदि किसी विशेष क्षेत्र में 10 सेमी या 20 सेमी वर्षा होती है, तो यह हमारे लिए एक चुनौती है।’
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5-6 दिनों के दौरान दक्षिणी भीतरी कर्नाटक, केरल, माहे और तमिलनाडु में भारी बारिश जारी रहने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार 14 से 16 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर अत्याधिक भारी बारिश होने की आशंका है।
भाषा योगेश नरेश
नरेश