कोरोना के खिलाफ एहतियात, कई सुपरफास्ट ट्रेन रद्द, देखें आपकी यात्रा तो नहीं हो रही प्रभावित

कोरोना के खिलाफ एहतियात, कई सुपरफास्ट ट्रेन रद्द, देखें आपकी यात्रा तो नहीं हो रही प्रभावित

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 04:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ट्रेनें भी कैंसिल की जा रहीं हैं। कोरोना वायरस का असर पश्चिम मध्य रेल जोन की ट्रेनों पर होने लगा है,जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने अप और डाउन की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से भारत में तीसरी मौत, 64 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा…

ट्रेनों को रद्द करने का प्रमुख कारण लोगों को कोरोना के कहर से बचाना है। पश्चिम मध्य रेल की कैंसल होने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो इनमें मेल से लेकर सुपरफास्ट तक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बीजेपी की याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने पूछा ‘कैसे तय करें कि विधायकों…

कैंसल होने वाली ट्रेन
कैंसल होने वाली ट्रेन में श्रीधाम एक्सप्रेस, कोटा निजामुद्दीन, रीवा भोपाल, जबलपुर-पुणे और जबलपुर तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन को 1 अप्रैल तक रद्द किया गया है। इंदौर- काशी महाकाल एक्सप्रेस भी आज से निरस्त रहेगी। देश की तीसरी निजी ट्रेन एक अप्रैल तक निरस्त रहेगी। कोरोना वायरस के चलते ये फ़ैसला लिया गया है।