Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। आज से बस दो दिन बाद हिंदुओं के आस्था का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ शुरू हो जाएगा। 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस धार्मिक मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। महाकुंभ को सबके लिए सुरक्षित, सुगम, आनंददायक और यादगार बनाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं इस बार महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए जबलपुर के एक बैंड ने भी खास तैयारियां की हैं। बता दें कि जबलपुर से बैंड संगम नगरी प्रयागराज आया हुआ है और पिछले 60 दिनों से अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।
इस बार महाकुंभ में तमाम तस्वीरें देखने को मिल रही है और मगर एक ऐसी भी तस्वीर सामने आई जिसको देखने के बाद इस महाकुंभ में लोग झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि जबलपुर से प्रयागराज आए एक बैंड ने इस बार लोगों को झूमाने का पूरा प्रबंध कर रखा है। बता दें कि यह बैंड बाजे वाले कोई साधारण बैंड बाजे वाले नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में अपनी प्रस्तुती दे चुका जबलपुर का फेमस ब्रॉस बैंड है। इस बैंड ने अब तक के कई कुंभ में बैंड बाजा बजा चुके हैं और यहां तक की अमेरिका, लंदन, सिंगापुर समेत कई देशों में अपनी प्रस्तुति पेश कर चुके हैं। जबलपुर से प्रयागराज के इस महाकुंभ में पहुंचे इस विशाल बैंड मैं 80 सदस्य हैं यहां महाकुंभ में अपनी प्रस्तुति दिखाने के लिए पिछले 60 दिन से रिहर्सल कर रहे हैं।