बिहार। राजस्थान के कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे छात्रों की घर वापिसी को लेकर बिहार में राजनीति गर्म है। इसको लेकर पूर्व जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ‘कोटा में फंसे बिहार के सैकड़ों बच्चों की मदद की अपील को नीतीश कुमार ने यह कहकर ख़ारिज कर दिया था कि ऐसा करना लॉकडाउन की मर्यादा के ख़िलाफ़ होगा। अब उन्हीं की सरकार ने बीजेपी के एक विधायक को कोटा से अपने बेटे को लाने के लिए विशेष अनुमति दी है। नीतीश जी अब आपकी मर्यादा क्या कहती है?
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">कोटा में फँसे
बिहार के सैकड़ों बच्चों की मदद की अपील को <a
href="https://twitter.com/NitishKumar?ref_src=twsrc%5Etfw">@NitishKumar</a>
ने यह कहकर ख़ारिज कर दिया था कि ऐसा करना <a
href="https://twitter.com/hashtag/lockdown?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#lockdown</a>
की मर्यादा के ख़िलाफ़ होगा। <br><br>अब उन्हीं की सरकार ने
BJP के एक MLA को कोटा से अपने बेटे को लाने के लिए विशेष अनुमति दी है।
नीतीश जी अब आपकी मर्यादा क्या कहती है? <a
href="https://t.co/mGy9v0MHQS">pic.twitter.com/mGy9v0MHQS</a></p>—
Prashant Kishor (@PrashantKishor) <a
href="https://twitter.com/PrashantKishor/status/1251799942798041088?ref_src=twsrc%5Etfw">April
19, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 2600 लोगों क…
इससे पहले भी कोटा में कोचिंग के लिए गए छात्रों की वापसी को लेकर प्रशांत किशोर ने कई ट्वीट कर नीतीश कुमार पर सवाल उठाए थे। इससे पहले प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था, ‘देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और नीतीश कुमार जी लॉकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं। स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रहीं हैं, लेकिन नीतीश जी ने सम्बंधित राज्यों से अब तक कोई बात भी नहीं की है। पीएम मोदी के साथ मीटिंग में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन खत्म होते शादी के लिए टूट पड़े लोग, बुकिंग से क्रैश हुआ ऐप
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘नीतीश जी शायद इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पिछले एक महीने से लॉकडाउन के नाम पर आपने बंगले से बाहर नहीं निकले हैं। साहेब की संवेदनशीलता और व्यस्तता ऐसी है कि कुछ करना तो दूर इस दौरान बिहार के फंसे हुए लोगों की मदद के लिए आपने किसी राज्य के मुख्यमंत्री से फ़ोन पर भी बात करना ज़रूरी नहीं समझा।
ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की मौत, खेल ज…
बता दें कि बिहार के हजारों छात्र राजस्थान सहित कई प्रदेशों में फंसे हुए हैं। वहीं इस बीच बिहार प्रशासन ने एक बीजेपी विधायक अनिल सिंह को अपने बेटे को कोटा से लाने के लिए विशेष पास जारी किया है। इससे पहले बिहार की राज्य सरकार और सीएम नीतीश कुमार ने इसे लॉकडाउन के सिद्धांत के ख़िलाफ़ अन्याय तक बताया था।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का इस शख्स ने ऐसा उठाया फायदा, बंद रेस्त्रां में कई दिन तक …
बिहार राज्य में ये आदेश नवादा ज़िला प्रशासन द्वारा 15 अप्रैल को जारी किया गया था, लेकिन उसी समय सैकड़ों छात्र जो दो दिन पहले कोटा प्रशासन से पास ले के बिहार सीमा पर प्रवेश कर रहे थे तब उन्हें रोका गया था। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री ने उन्हें घर जाने की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि उन्हें होम क्वॉरंटीन में रखा जाएगा।