बिहार को कुछ साल और थके हुए नेता के साथ रहना होगा, प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज

बिहार को कुछ साल और थके हुए नेता के साथ रहना होगा, प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

पटना: नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे। नीतीश कुमार के साथ 14 और मंत्रियों ने भी पद और गोप​नीयता की शपथ ली। वहीं, इस मौके पर चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए नीतीश कुमार को बधाई दी है।

Read More: CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, गृहमंत्री से करेंगे मुलाकात, प्रियंका गांधी वाड्रा से मांगा मिलने का समय, नीतीश कुमार को दी बधाई

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा है कि सीएम के रूप में एक थके हुए और राजनीतिक रूप से कमजोर नेता के साथ बिहार को कुछ और सालों के लिए अभावग्रस्त शासन के सामने झुकना पड़ेगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- बंगाल चुनाव तक रहेगी बिहार में NDA सरकार, नक्सल समस्या को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि नीतीश कुमार के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ लिया। बिहार में हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीटें मिलीं जिसमें नीतीश कुमार की जद (यू) को 43 सीटें मिलीं जबकि भाजपा को जद (यू) से 31 सीट अधिक (74 सीट) हासिल हुई ।

भाजपा नेता के घर पर हमला, ​हथियारों से लैस बदमाशों ने पत्थर फेंक हुए फरार, मचा हडकंप