रिश्वत पर CBI का बड़ा वार! पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर GM गिरफ्तार

राजस्थान के अजमेर में तैनात कुमार को बृहस्पतिवार को सीकर में केईसी इंटरनेशनल के सुमन सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया, जहां दोनों कथित तौर पर रिश्वत की रकम की लेनदेन के लिए मिलने के वास्ते सहमत हुए थे।

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 03:26 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 04:45 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
  • सीकर में केईसी इंटरनेशनल के सुमन सिंह के साथ गिरफ्तार

नयी दिल्ली: Power Grid Corporation of India, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक को मुंबई की कंपनी केईसी इंटरनेशनल के एक अधिकारी से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

read more: नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान का कथित अपमान: बिहार विधानसभा में हुआ हंगामा

उन्होंने बताया कि राजस्थान के अजमेर में तैनात कुमार को बृहस्पतिवार को सीकर में केईसी इंटरनेशनल के सुमन सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया, जहां दोनों कथित तौर पर रिश्वत की रकम की लेनदेन के लिए मिलने के वास्ते सहमत हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी में पांच व्यक्तियों और केईसी इंटरनेशनल कंपनी को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि केईसी इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष और उत्तर भारत प्रमुख जबराज सिंह प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में शामिल हैं। कंपनी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

read more: CM Yogi Big Statement: ‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो..’ अयोध्या दौरे पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्यों कही ये बात

 

1. मामला क्या है?

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने Power Grid Corporation of India के वरिष्ठ महाप्रबंधक को केईसी इंटरनेशनल के अधिकारी से ₹2.5 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

2. यह गिरफ्तारी कहां हुई?

राजस्थान के अजमेर में तैनात अधिकारी को सीकर में गिरफ्तार किया गया, जहां वे कथित तौर पर रिश्वत की रकम लेने के लिए केईसी इंटरनेशनल के अधिकारी से मिले थे।

3. प्राथमिकी में किन लोगों का नाम शामिल है?

प्राथमिकी में पांच व्यक्तियों और केईसी इंटरनेशनल कंपनी को आरोपी बनाया गया है। नामजद आरोपियों में केईसी इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष और उत्तर भारत प्रमुख जबराज सिंह भी शामिल हैं।

4. केईसी इंटरनेशनल की क्या प्रतिक्रिया है?

फिलहाल कंपनी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।