Potato Price Hike: अब आलू रुलाएगा महंगाई के आंसू, कीमत में फिर हुआ इजाफा! जानें कितने बढ़े दाम…

Potato Price Hike: अब आलू रुलाएगा महंगाई के आंसू, कीमत में फिर हुआ इजाफा, जानें कितने बढ़े दाम...

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 07:39 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 07:39 PM IST

Potato price in india: नई दिल्ली। गर्मी आते ही हरी सब्जियों के भाव बढ़ने लगते हैं। जिसकी वजह से आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ता है। लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि अब आलू भी महंगाई के आंसू रूलाने वाला है। अब आम लोगो के घर में किचन का स्वाद बिगड़ सकता है। बता दें कि आलू की बढ़ी कीमत से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद तो नहीं लग रही है। जानकारों का कहना है कि जब तक नई फसल नहीं आ जाती, तब तक आलू की कीमत आम लोगों को परेशान करती रहेंगी।

Read more: Shilpa Shetty New Look: ‘ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स’ में शिल्पा शेट्टी ने बॉस लेडी लुक में लूटी लाइमलाइट 

आलू व्यापारियों के मुताबिक आलू की कीमतों में 5-10% तक और बढ़ोतरी होगी, क्योंकि बेमौसम बारिश ने फसल प्रभावित हुई है। कोल्ड स्टोरेज मालिक इस तरह आलू को रिलीज कर रहे हैं ताकि नई फसल आने तक घरेलू खपत को पूरा किया जा सके। देश में सबसे ज्यादा आलू उत्तर प्रदेश में होता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आलू की जमाखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं आगरा के कोल्ड स्टोरेज कीमत बढ़ाने के लिए जमाखोरी तो नहीं कर रहे हैं। एक सूत्र ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद, आलू की आवाजाही पर पूरे राज्य में निगरानी रखी जाएगी।

Read more: OPS Big Update: पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान… 

Potato price in india: फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद अग्रवाल ने कहा कि इस साल पूरे देश में आलू की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में स्टॉक भी कम हो रहा है, क्योंकि लोग आलू का अधिक सेवन कर रहे हैं, जबकि अन्य सब्जियां गर्मी के कारण खराब हो गई हैं। ऐसी स्थिति में, जब मांग अधिक और आपूर्ति कम होगी, कीमतें बढ़ेंगी। आने वाले हफ्तों में कीमतें 5-10% तक और बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश में इस वर्ष अब तक 17 मिलियन टन आलू का उत्पादन हुआ है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो