Poster war begins once again in Delhi: नई दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में गर्मी आ गई है, आप और बीजेपी दोनों अब फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आप नेता संजय सिहं की गिरफ्तारी के बाद एक नया पोस्टर जारी कर दिया है।
इस नए पोस्टर में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को तिहाड़ जेल के अंदर बंद दिखाया गया है। बीजेपी ने पुराने ट्वीटर और नए x पर पोस्ट शेयर कर के लिखा कि in tihar jail now…. इसके बाद से पूरी दिल्ली की राजनीति में गरमाहट महसूस की जा रही है। एक तरफ़ बीजेपी दोनो नेताओं को भ्रष्टाचारी गिना रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी इन दोनो नेताओं के पक्ष में पोस्टर जारी कर ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे दिया है।
खबरों के मुताबिक बुधवार को संजय सिंह के निवास पर ईडी ने छापा मारा था, जिसके बाद सूरज ढलते- ढलते संजय सिंह की गिरफ्तारी भी हो गई जिसके बाद आप के कार्यकर्ताओं इस गिरफ्तारी के ख़िलाफ दिल्ली में बवाल काटा है। आप पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोग भ्रष्टाचारी हैं और जो ईमानदार है उनके खिलाफ जबरदस्ती ही जेल के अंदर ठूंसा जा रहा है।