Modi Govt Changed Name: मोदी सरकार ने बदला इस केंद्र शासित राज्य की राजधानी का नाम.. अब कहलायेगा ‘विजयपुरम’, अमित शाह का ऐलान

'यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा माँ भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है।'

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 08:20 PM IST

Port Blair name is now Vijayapuram: नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार अब तक जहां रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण मार्ग और छोटे शहरों का नाम बदलती रही हैं तो वही इस बार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रशासित राज्य अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है। इसका ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर किया है। करीब 200 सालों बाद पोर्ट ब्लेयर अब से ‘विजयपुरम’ के नाम से जाना जाएगा।

Read News: Police Flag March: त्योहारों को लेकर अलर्ट हुआ पुलिस प्रशासन, निकाला फ्लैग मार्च, अपर कलेक्टर, सीएसपी सहित पुलिस बल रहे मौजूद 

Andaman NicobarLatest News and Updates

क्या लिखा गृहमंत्री शाह ने

नए नाम की घोषणा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि, देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है। ‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है।’

‘सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार’

Port Blair name is now Vijayapuram गृहमंत्री ने आगे लिखा कि, ‘इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है। चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है।

Read Also: CG Collector-SP conference: अपराधियों में हो कानून का डर.. प्रदेश के मुखिया का पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश, पूरा हुआ कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस

यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा माँ भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp