मुंबई। राजकुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन चोपड़ा ने कई खुलासे किए हैं। पिछले दिनों शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने शर्लिन के साथ 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की जिसमें उन्होंने कई बड़े बयान दिए। अब शर्लिन ने अपने नाम पर बने ऐप के लिए शूट का पहली फोटो साझा की है।
पढ़ें- सरकारी बैंक कर्मियों की भी ‘बल्ले-बल्ले’.. बढ़ गई सैलरी.. बेसिक पे से जानिए कितना हुआ इजाफा
29 मार्च, 2019 का दिन था।
आर्म्स्प्राइम द्वारा आयोजित 'द शर्लिन चोपड़ा' एैप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था।
मेरे लिए यह एक नया अनुभव था क्योंकि पहले कभी किसी एैप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी।
उम्मीद और जोश का माहौल था। pic.twitter.com/TKZptsvnGe— Sherlyn Chopra 🇮🇳 (@SherlynChopra) August 11, 2021
उन्होंने क्राइम ब्रांच को दिए स्टेटमेंट में कहा- ‘राज कुंद्रा मेरे मेंटर थे, उन्होंने मुझे यह कहकर शूट में गुमराह किया कि जो भी शूट हम कर रहे हैं वह ग्लैमर के हैं।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज! 28% डीए के बाद एक और ऐलान से बढ़ने वाली है सैलरी
उन्होंने यह भी कहा था कि शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियो और फोटो अच्छे लग रहे हैं। तो राज कुंद्रा ने मुझे विश्वास दिलाया कि न्यूड और पोर्न आम बात है। सब यह करते हैं और मैं भी यह कर रही हूं’।
पढ़ें- फाइनली 28 अगस्त तक लॉकडाउन, टीका लगवा चुके लोगों को मिल सकती है पाबंदियों से छूट.. यहां के लिए आदेश
दो साल पहले शूट हुए इस तस्वीर में शर्लिन बिकिनी टॉप और शॉर्ट्स पहनी नजर आ रही हैं। यूं तो शर्लिन अपनी ग्लैमरस, न्यूड और टॉपलेस फोटोज-वीडियोज के लिए जानी जाती हैं, पर पोर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने के बाद वे राज कुंद्रा के खिलाफ बोलने में संकोच नहीं किया।